2008-02-26 18:05:43

चीन के पश्चिमी भाग में नौ वर्षों की अनिर्वार्य शिक्षा व्यवस्था लागू की गयी

चीनी शिक्षा मंत्रालय के बुनियादी शिक्षा ब्यूरो के प्रधान श्री चांग फैई मीन ने 25 तारीख को आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन के पश्चिमी भाग में वर्ष 2007 तक, बुनियादी तौर पर नौ वर्षों की अनिवार्य शिक्षा व्यवस्था लागू की गयी है और प्रौढ़ों की साक्षरता योजना आम तौर पर पूरी हो गयी है। 2007 के अंत तक, चीन के पश्चिमी भाग में कुल मिलाकर 60 लाख से ज्यादा अनपढ़ लोग साक्षर हो गये हैं और अनपढ़ दर घट कर 5 प्रतिशत हो गयी।

ध्यान रहे, चीन ने वर्ष 2004 से नौ वर्ष की अनिवार्य शिक्षा प्रणाली और साक्षरता की योजना बनायी है। चीनी जनता की गुणवत्ता को उन्नत करने और पूर्वी व पश्चिमी भागों के बीच फर्क को कम करने के लिए चीन की केंद्रीय सरकार ने 10 अरब चीनी य्वान की पूंजी डाली है।

(श्याओयांग)