2008-02-26 14:47:23

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन चीन की किस तरह की संस्था है ?

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन चीनी जनता का देशभक्तिपूर्ण संयुक्त मोर्चा होने के साथ साथ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में बहुदलीय सहयोग और राजनीतिक सलाह की महत्वपूर्ण संस्था है, वह चीन के राजनीतिक जीवन में समाजवाद के विस्तार का अहम तरीका है। एकता और लोकतंत्र सम्मेलन के दो मुख्य लक्ष्य हैं।

सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी, लोकतंत्रीय दलों, जन संगठनों, सभी अल्पसंख्यक जातियों और सामाजिक तबकों के प्रतिनिधियों और निर्दलीय व्यक्तियों, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के देशबंधुओं, मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के देशबंधुओं, थाइवान के देशबंधुओं, विदेशों से स्वदेश लौटे प्रवासी चीनियों के प्रतिनिधियों और विशेष निमंत्रित व्यक्तियों से गठित है। सम्मेलन का कार्यकाल पांच साल होता है।

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी और स्थानीय कमेटियों का कर्तव्य राजनीतिक सलाह, लोकतंत्रीय निरीक्षण और राजनीतिक अधिकार का प्रयोग करना है।

रीजनीतिक सलाहकार प्रणाली में राष्ट्र और स्थानीय क्षेत्रों के मूल उसूलों और राजनीति, अर्थतंत्र, संस्कृति व सामाजिक जीवन में संपन्न हुए अहम मामलों पर फैसला लेने के पूर्व परामर्श दिया जाता है और सरकारों के फैसलों के कार्यांवयन में उत्पन्न हुए अहम सवालों पर परामर्श किया जाता है।

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी और स्थानीय कमेटियां चीनी कम्युनिस्ट पार्टी, जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति, जन सरकार, लोकतं दलों और जन संगठनों के निमंत्रण पर विभिन्न पार्टियों, जन संगठनों के जिम्मेदार व्यक्तियों और विभन्न जातियों व तबकों के जाने माने व्यक्तियों की बैठक बुला सकती हैं। बैठक में बड़े मामलों पर परामर्श किया जाएगा।

लोकतांत्रिक निरीक्षण प्रणाली में राष्ट्र के संविधान और कानूनों के अपनाने, महत्वपूर्ण उसूलों व नीतियों के कार्यांवयन, राजकीय संस्थाओं व इन के कर्मचारियों के काम पर सुझाव पेश करने या आलोचना करने के माध्यम से निरीक्षण किया जाता है।

राजनीतिक अधिकार प्रयोग की प्रणाली में राजनीति, अर्थतंत्र, संस्कृति और सामाजिक जीवन में उत्पन्न हुए बड़े मामलों या आम लोगों के ध्याननाकर्षक सवालों की जांच-पड़ताल की जाती है, जनमत को प्रतिबिंबित किया जाता है, इन मामलों पर परामर्श किया जाना और रिपोर्टों, विधेयकों, सुझावों जैसे तरीकों से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी या राजकीय संस्थाओं को सुझाव पेश किया जाता है।

सितंबर 1949 में चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के प्रथम पूर्णाधिवेशन ने राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का कार्यभार करके समूची चीनी जनता के इरादे की ओर से चीन लोक गणराज्य की स्थापना घोषित किया और महत्वपूर्ण ऐतिहासिक भूमिका अदा की।

वर्ष 1954 में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का प्रथम अधिवेशन आयोजित हुआ। तब से जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन जन प्रतिनिधि सभा का कार्यभार नहीं करता। पर चीन के सर्व व्यापक देशभक्तिपूर्ण मोर्चे के रूप में इस की मौजूदगी जारी रही, इस ने राष्ट्र के राजनीतिक व सामाजिक जीवन में और वैदेशिक संबंधों में बड़ा योगदान किया।