答:चीन में कुल 9 राजनीतिक पार्टियां हैं।चीनी कम्युनिस्ट पार्टी सत्तारूढ पार्टी है,बाकी 8 जनवादी पार्टियां हैं।वे है चीनी कोमिंगतांग की क्रांतिकारी कमेटी,चीन लोकतांत्रिक संघ,चीन जनवादी राष्ट्रीय निर्माण संघ,चीन जनवादी संवर्द्धन संघ,चीनी किसान मजदूर जनवादी पार्टी,चीन चीकोंगतांग पार्टी,च्युसान सोसाइटी और थाइवान जनवादी स्वायत्त शासन संघ।
चीन में जनवादी पार्टियां कम्युनिस्ट पार्टी की घनिष्ठ सहयोगी हैं न कि विपक्षी पार्टी,जो राजनीतिक मामलों में भाग लेती हैं।चीन में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में बहुदलीय सहयोग व्यवस्था लागू है। इस के तहत सत्तारूढ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी शासन चलाने में अन्य 8 जनवादी पार्टियों से मदद लेती है। जनवादी पार्टियां सलाह देती हैं और शासन में हिस्सेदारी भी करती हैं। इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने की देखरेख जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन करता है।चीनी कम्युनिस्ट पार्टी 8 जनवादी पार्टियों के साथ दीर्घकाल के लिए सहयोग करने,एक दूसरे पर निगरानी रखने,एक दूसरे के प्रति ईमानदार रहने और सुखदुख में हिस्सेदार होने को वचनबद्ध है।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |