चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की क्षेत्रीय कांग्रेस की व्यवस्था है।देश के हर प्रांत,शहर औऱ काऊंटी में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के स्थानीय स्तर के संगठन हैं।इन संगठनों की नेतृत्वकारी संस्थाएं पार्टी की विभिन्न स्तरीय प्रतिनिधि-सभाएं और उन के द्वारा निर्वाचित समितियां हैं।पार्टी की विभिन्न स्तरों की प्रतिनिधि-सभाओं के सदस्य विभिन्न क्षेत्रों के पार्टी-सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं।विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न स्तरीय प्रतिनिधि-सभाएं प्रति पांच वर्षों में एक बार बुलाई जाती हैं।
पार्टी की विभिन्न क्षेत्रों की विभिन्न स्तरीय प्रतिनिधि-सभाएं और उन की समितियां पार्टी के ऊपरी स्तर वाले संगठनों के निर्देशनों का पालन करती हैं और क्षेत्रीय कामकाज का नेतृत्व करती हैं।