वर्ष 2005 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपनी 16वीं राष्ट्रीय काँग्रेस के पांचवे पूर्णाधिवेशन में नए समाजवादी ग्रामीण इलाके के निर्माण का विचार प्रस्तुत किया,जिस का उद्देश्य चीनी ग्रामीण क्षेत्र को ऐसा बनाना है कि वहां उत्पादन विकसित हो,जीवन समृद्ध हो,माहौल सभ्य हो,सूरत साफ-सुथरा हो और प्रबंधन-कार्य लोकतात्रिक हो।
नए ढंग के समाजवादी ग्रामीण इलाके के निर्माण में ये विषय शामिल हैं ग्रामीण अर्थतंत्र का विकास करना,किसानों की आय को बढाना,ग्रामीण पर्यावरण को सुधारना,ग्रामीण परोपकारी कार्य को मजबूत करना और किसानों की गुणवत्ता को उन्नत करना आदि।
नए ढंग के समाजवादी ग्रामीण इलाके का निर्माण-कार्य चीन के सारे देहाती इलाके के अर्थतंत्र,राजनीति,संस्कृति,शिक्षा,चिकित्सा व स्वास्थ्य और पर्यावरण-संरक्षण आदि पहलुओं से संबंधित है।वह आधुनिक चीन के कृषि,गांवों व किसानों से जुड़े कार्य को बखूबी अंजाम देने की कार्य-योजना भी है।