खुशहाल समाज का लक्ष्य भूतपूर्व चीनी नेता तंग श्याओफिंग द्वारा प्रस्तुत किया गया था।
चीन ने 20 शताब्दी के 70 के दशक के अंत से रुपांतरण व खुलेपन की नीति लागू करना शुरू की। चीन के राष्ट्रीय अर्थतंत्र में तेज़ वृद्धि हुई थी। जनता के जीवन में बड़ा सुधार हुआ है। देश में भर पेट खाने की समस्या का समाधान किया गया है। चीन संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रस्तुत खुशहाल समाज का निर्माण करने का प्रयत्न कर रहा है, लेकिन, इस में लम्बे अरसे के कठोर संघर्ष की ज़रूरत है।