2008-02-25 15:15:55

पश्चिमी भाग का जोरदार विकास

चीन के पश्चिमी भाग के जोरदार विकास की रणनीति चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा बनायी गयी नयी शताब्दी के उन्मुख महत्वपूर्ण रणनीति है।

वर्ष 1999 के सितम्बर माह में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सम्मेलन में स्पष्ट रूप से यह बताया गया कि चीन पश्चिमी भाग का जोरदार विकास करेगा। चीन के पश्चिमी भाग में शानशी, कान्सू, निंगश्या, छिंगहाई, शिनच्यांग वेवुर स्वायत प्रदेश, सछ्वन, छुंगछिंग, युन्नान, क्वेईच्यो, तिब्बत स्वायत प्रदेश, क्वांग शी और भीतरी मंगोलिया आदि 12 प्रांत व केंद्र शासित शहर शामिल हैं।

पश्चिमी भाग का जोरदार विकास का रणनीतिक लक्ष्य है कई पीढ़ियों के लोगों के कठोर प्रयास के जरिये 21 शताब्दी के मध्य भाग में बुनियादी तौर पर पश्चिमी भाग के अपेक्षाकृत पिछड़ेपन की स्थिति को बदलना और उसे एक समृद्ध, एकजुट व विकसित क्षेत्र बनाना है।