2008-02-25 15:15:19

जनता की सेवा

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व्यापक जनता के मूल हितों का प्रतिनिधित्व करती है।इसलिए उस का बुनियादी लक्ष्य तम-मन से जनता की सेवा करना है।जनता की सेवा करना चीनी समाजवाद का मूल्य के प्रति दृष्टिकोण और नैनिकता का केंद्र भी है।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन लोक गणराज्य के संस्थापकों में से एक स्वर्गीय माओ त्से-तुंग ने कहा था कि कम्युनिस्ट पार्टी और अन्य किसी भी राजनीतिक पार्टी के बीच सब से बड़ा फर्क है कि कम्युनिस्ट पार्टी जन-साधारण के साथ सर्वाधिक घनिष्ठ संबंध रखी हुई है और तन-मन से जनता की सेवा करती है।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव श्री हू चिन-थाओ ने इस साल दोहराया कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का मूल लक्ष्य तन-मन से जनता की सेवा करना है और पार्टी की सभी कोशिशों और कार्यों का लक्ष्य जनता को कल्याण पहुंचाना ही है।