2008-02-25 15:14:46

इंटरनेट संस्कृति

इंटरनेट संस्कृति मनुष्य की सभ्यता की युगान्तर उपलब्धि है। इधर के वर्षों में इंटरनेट के विकास के साथ-साथ इंटरनेट संस्कृति का चीन में अच्छा विकास हुआ है। चीनी इंटरनेट सूचना केंद्र के नवीनतम आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2006 के अंत तक, चीन में इंटरनेट का प्रयोग करने वाले लोगों की संख्या 13 करोड़ से ज्यादा पहुंच गई, वेबसाइटों की संख्या लगभग 8 लाख से ज्यादा हो गई । यह इस बात का द्योतक है कि इंटरनेट संस्कृति का चीन में तेज़ विकास हुआ है और यह सारे समाज की संस्कृति का महत्वपू्र्ण गठित भाग भी बन चुकी है।