2008-02-25 15:08:39

सामन्जस्यपूर्ण दुनिया

समाजवादी सामन्जस्यपूर्ण समाज का निर्माण करना चीन द्वारा आर्थिक व सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण लक्ष्य है और चीन के आर्थिक व सामाजिक विकास की महत्वपूर्ण गारंटी भी है। सामन्जस्यपूर्ण समाज का निर्माण करना वैज्ञानिक विकास की विचारधारा का केंद्रीय विषय है और आर्थिक व सामाजिक विकास का अंतिम लक्ष्य भी, जो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा खुशहाल समाज का चतुर्मुखी निर्माण करने में एक महत्वपूर्ण रणनीतिक मिशन है। सामन्जस्यपूर्ण समाज लोकतांत्रिक कानून, न्यायपूर्ण व निष्पक्ष, विश्वास व मैत्री, मनुष्य व प्रकृति के मेल के सहअस्तित्व वाला समाज है।