रुपांतरण व खुलापन चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा नये युग में जनता का नेतृत्व करने वाली नयी महान क्रांति है, जिस का मकसद समाज की उत्पादन शक्ति को मुक्त एंव विकसित करना , देश के आधुनिकीकरण को साकार करना, चीनी जनता को समृद्ध बनाना, महान चीनी राष्ट्र का पुनरुत्थान करना है।
नये युग की सब से स्पष्ट विशेषता है रुपांतरण व खुलापन। चीन के ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों तक, आर्थिक क्षेत्रों से विभिन्न अन्य क्षेत्रों तक, चतुर्मुखी रुपांतरण की प्रक्रिया आगे चल रही है। आज आधुनिकीकरण के उन्मुख, दुनिया के उन्मुख और भविष्य के उन्मुख समाजवादी चीन दुनिया के पूर्वी भाग में खड़ा हुआ है।