2008-02-24 16:56:12

चीन शहरों व टाऊशिपों में सार्वजनिक सांस्कृतिक सेवा संस्थापनों के निर्माण में तेजी लायेगा

चीनी उप संस्कृति मंत्री श्री यू यो चुन ने 23 फरवरी को पेइचिंग में कहा कि चीन चालू वर्ष में शहरों व टाऊशिपों में सार्वजनिक सांस्कृतिक सेवा संस्थापनों के निर्माण में तेजी लायेगा , ताकि जन समुदाय के मूल सांस्कृ्तिक अधिकारों व हितों को सुनिश्चित किया जा सके ।

श्री यू यो चुन ने कहा कि चालू वर्ष में चीन के लिये यह जरूरी है कि पुस्तकों को गांवों में पहुंचाने की परियोजना करना जारी रखा जाये , सार्वजनिक सांस्कृतिक सेवा आकलन व्यवस्था को संपूर्ण किया जाये , सामाजिक शक्तियों को विविधतापूर्ण रूपों वाले सार्वजनिक सांस्कृतिक सेवा संस्थापनों के निर्माण के लिये प्रोत्साहन दिया जाए ।

श्री यू यो चुन ने कहा कि इस वर्ष में संबंधित विभाग सरकारी खराददारी और सब्सिडी जैसे तौर तरीकों के जरिये बुनियादी इकाइयों , निम्न आय प्राप्त व विशेष जन समुदाय को मुफ्त में सांस्कृतिक सेवाएं उपलब्ध करायेंगे , राज्य दर्जा प्राप्त म्युजियमों और पुस्तकालयों जैसे सार्वजनिक सांस्कृतिक संस्थापनों को क्रमशः मुफ्त में खुलने देंगे और राष्ट्रीय कला मंडलियों , सिनेमा घरों व थियेटरों को उक्त कमजोर समुदाय के लिये अभिनय जैसी मुफ्त सेवा करने का समर्थन देंगे , ताकि उक्त समुदाय की बुनियादी सांस्कृतिक जरूरतों को पूरा किया जा सके ।