2008-02-17 16:58:26

चीन में तिब्बती चिकित्सा व औषधि की आधुनिकीकरण परियोजना को करोड़ों य्वान की पूंजी का समर्थन मिला

चीन की प्रमुख विज्ञान तकनीक परियोजना---तिब्बती चिकित्सा व औषधि के आधुनिकीकरण विकास की कुंजीभूत तकनीक का अनुसंधान व उदाहरण प्रदर्शन को हाल में देश से 1 करोड़ 75 लाख 70 हजार चीनी य्वान की पूंजी का समर्थन मिला है।

इस परियोजना के तहत सारे तिब्बती चिकित्सा व औषधि उद्योग के प्रमुख क्षेत्रों में अनुसंधान किया जाएगा, जिस में तिब्बती औषधि के उगाई व संरक्षण, तिब्बती औषधि की सुरक्षा का आकलन तथा तिब्बती औषधि के उत्पादन की कुंजीभूत तकनीकी का सृजन आदि विषय शामिल है, जिस का मकसद तिब्बती चिकित्सा व औषधि के मानकीकरण, आधुनिकीकरण और औद्योगिकीकरण के विकास को आगे बढ़ाना है। यह परियोजना वर्ष 2009 में पूरी होगी। (श्याओयांग)