2008-02-16 17:02:03

तिब्बत स्वायत प्रदेश का आयात निर्यात क्रमशः छह वर्षों में दो अंक बढा

चीन के दक्षिण पश्चिमी सीमांत क्षेत्र में स्थित तिब्बत स्वायत प्रदेश ने इधर के वर्षों में विदेशों के साथ खुलेपन को मजबूत करके विदेशी व्यापार का जोरदार विकास किया और तिब्बत में आयात निर्यात की कुल रकम में क्रमशः छह वर्षों में दो अंकों की वृद्धि आयी है।

ल्हासा कस्टम हाऊस द्वारा दिये गये आंकड़ों से जाहिर है कि वर्ष 2007 में तिब्बत में विदेशी व्यापार के आयात निर्यात की कुल रकम 40 करोड़ अमरीकी डॉलर तक पहुंची है, जो वर्ष 2006 की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत अधिक रही ।

वर्ष 2007 के अंत तक, तिब्बत 55 देशों व क्षेत्रों के साथ विदेशी व्यापार करता है।नेपाल तिब्बत का सब से बड़ा व्यापार साझेदार देश है।

(श्याओयांग)