2008-02-15 17:32:47

गत वर्ष के अंत तक छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग से 60 लाख यात्रियों का परिवहन किया गया

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार वर्ष 2006 के जुलाई में चीन के छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग पर यातायात की शुरुआत से गत वर्ष के अंत तक कुल 60 लाख यात्री छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग से तिब्बत आए, जो इस अरसे में तिब्बत में आने वाले लोगों का 40 प्रतिशत है।

सूत्रों के अनुसार छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग पर यातायात की शुरुआत से तिब्बत के आर्थिक विकास को बाधित करने वाले यातायात सवाल दूर किया गया है। यात्री हवाई जहाज, रेल मार्ग और थल मार्ग से तिब्बत में प्रवेश कर सकते हैं। इस प्रकार तिब्बत में पर्यटन उद्योग बेहतरीन विकास के दौर में दाखिल हो गया है। (ललिता)