सूत्रों के अनुसार छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग पर यातायात की शुरुआत से तिब्बत के आर्थिक विकास को बाधित करने वाले यातायात सवाल दूर किया गया है। यात्री हवाई जहाज, रेल मार्ग और थल मार्ग से तिब्बत में प्रवेश कर सकते हैं। इस प्रकार तिब्बत में पर्यटन उद्योग बेहतरीन विकास के दौर में दाखिल हो गया है। (ललिता)