2008-02-14 18:19:26

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश पृथ्वीव्यापी जलवायु और पर्यावरण परिवर्तन से पठारीय झीलों पर प्रभाव पर अनुसंधान करेगा

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के मौसम ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार भावी 3 सालों में तिब्बती वैज्ञानिक पृथ्वीव्यापी जलवायु और पर्यावरण परिवर्तन से पठारीय झीलों पर प्रभाव पर अनुसंधान करेंगे और स्थानीय विभागों को और अच्छी तरह झील संसाधन का संरक्षण व प्रयोग करने तथा विपदाओं की रोकथाम करने के बारे में निर्णायक आधार प्रदान करेंगे।

सूत्रों के अनुसार परियोजना में हाल के वर्षों में उपग्रह की सामग्री का फायदा उठाकर बाहरी जांच के अनुसार नामछो समेत 6 पठारीय अंतस्थलीय झीलों में पिछले 30 सालों में हुए परिवर्तन पर अनुसंधान किया जाएगा और पिछले 40 सालों में जलवायु की विशेषताओं का विश्लेषण किया जाएगा, ताकि जलवायु और पर्यावरण परिवर्तन से पठारीय झीलों पर पड़ने वाले प्रभावों की पोल खोली जा सके।

सूत्रों के अनुसार इस परियोजना की समय सीमा वर्ष 2008 की जनवरी से वर्ष 2010 के दिसंबर तक है। (ललिता)