चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार वर्ष 2007 में तिब्बत की यात्रा करने वालों की संख्या पहली बार 40 लाख के ऊपर जा पहुंची है,जो इस के पूर्व साल से 60 प्रतिशत बढी है।
इन में जापानी यात्रियों की संख्या 78 हजार रही ,जो अमरीका की जगह लेकर तिब्बत का सब से बडा पर्यटक स्रोत देश बन गया ।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के अधिकारी ने कहा कि तिब्बत की यात्रा करने वाले एशियाई देशों व क्षेत्रों के पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्दि हुई है ।
वर्ष 2007 में तिब्बत के पर्यटन उद्योग की कुल आय 4 अरब 80 करोड य्वान रही है ,जो प्रदेश के सकल उत्पादन मूल्य का 14.2 प्रतिशत है ।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार के अध्यक्ष शांग ब फिंग छो ने हाल ही में बताया कि वर्ष 2008 में तिब्बत की यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या 50 लाख से ज्यादा होगी और पर्यटन उद्योग की कुल आय 6 अरब य्वान होगी ।