2008-02-11 18:24:22

चीन से प्रस्तुत पेटेंट की कुल संख्या में 30 प्रतिशत बढोतरी

चीनी राजकीय बौद्धिक संपदा अधिकार ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार गत वर्ष चीनी राजकीय बौद्धिक संपदा अधिकार ब्यूरो ने 3 लाख 50 हजार पेटेंट आवेदन पत्रों की पुष्टि की ,जो गतवर्ष से 30 प्रतिशत ज्यादा हैं ।

चीनी राजकीय बौद्धिक संपदा अधिकार ब्यूरो के जिम्मेदार व्यक्ति ने बताया कि पिछले साल देश में पेंटेट अधिकार प्रदान करने की एक बडी विशेषता यह रही है कि स्वदेशी आविष्कार पेटेंट की संख्या में बड़ी वृद्धि दर्ज हुई ।पुष्ट हुए देशी व विदेशी आविष्कार पेटेंटों की संख्या में फर्क कम हो रहा है । इस से जाहिर है कि चीन में आत्म शक्ति से सृजन व आविष्कार की क्षमता निरंतर बढ रही है और आविष्कार में तकनीकी विषय भी किसी हद तक बढे हैं।

आंकडों के अनुसार पिछले साल चीनी राजकीय बौद्धिक संपदा अधिकार ब्यूरो ने 20लाख 90हजार पेटेंट आवेदन मामलों को मंजूरी दी थी।