चीन के तिब्बती सैन्य कमान द्वारा इक्ट्ठे हुए राहत साजसामान सात तारीख के सुबह पूर्ण रूप से विपदा ग्रस्त क्षेत्र छोना तक पहुंचाये जा चुके हैं ।
23 जनवरी के बाद से लेकर अब तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की छोना कांउटी में पिछले 12 वर्षों में सब से भीषण बर्फ़बारी हुई थी । बर्फ़परत सत्तर सेंटीमीटर मोटी हुई , जिस से कांउटी के अनेक मार्ग, बिजली और दूर संचार टूट गए, तीन सौ से ज्यादा रिहायशी मकानों को क्षति पहुंची और सैकड़ों पशुओं की मृत्यु हुई ।
विपदा पैदा होने के बाद तिब्बती सैन्य कमान ने राहत कार्य के लिए शीघ्र ही अफसरों व सैनिकों को वहां भेजा, विपदा ग्रस्त क्षेत्र को चावल, रूईदार रजाई, दवाइयां और उपग्रह टी.वी सेट आदि साजसामान पहुंचाया । विपदा से ग्रस्त नागरिकों के वसंत त्यौहार मनाने की गारंटी देने के लिए सैन्य कमान ने चंदे के रूप में एक लाख य्वान की धनराशि भी प्रदान की। (श्याओ थांग)