2008-02-05 10:28:30

तिब्बत का औद्योगिक आर्थिक पिछले 20 सालों के सबसे तेज वृद्धि काल में प्रवेश कर गया है

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ो से पता चला है कि पिछले साल पूरे प्रदेश का औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर तेज रही है, पूरे साल का औद्योगिक वृद्धि अनुपात 2006 की तुलना में 17.1 प्रतिशत अधिक रहा है। वर्तमान तिब्बत का औद्योगिक आर्थिक पिछली शताब्दी के 90 वाले दशक के सबसे तेज वृद्धि के दौर में प्रवेश कर गया है।

इधर के सालों में विशेषकर तिब्बत-छिंगहाए तिब्बत रेलेवे लाइन की औपचारिक शुरूआत के बाद, तिब्बत के आर्थिक आधाऱभूत संस्थापन में निरंतर परिपूर्ण होता रहा है, पूरे प्रदेश ने भीतरी इलाकों के व अपने घरेलु बाजारों को निशाना बना कर अपनी विशेषता वाले उत्पादों के विकास को प्राथमिकता दी है, जिस से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की विशेष औद्योगिक आर्थिक का तेज विकास देखने को मिला है।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विकास व सुधार कमेटी से मिली खबर के अनुसार, वर्तमान पूरे प्रदेश का खनिज उत्पादन विकास लगातार बढ़ता जा रहा है, हरित खाद्यपदार्थ प्रोसेसिंग उद्योग, तिब्बत औषधि उद्योग तथा जातीय हस्तशिल्प आदि विशेष उत्पादों का विकास भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। (चिनफङ)