चीनी संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित गैर-भौतिक विरासत एवं प्राचीन पुस्तकों के संरक्षण संबंधी समाचार सम्मेलन में प्राप्त खबर के अनुसार वर्ष 2006 में चीनी राज्य-परिषद द्वारा 500 किस्म की राष्ट्र-स्तरीय संरक्षित गैर-भौतिक विरासत प्रकाशित किए जाने से ले कर अभी तक , चीन के विभिन्न प्रांतों , स्वायत्त प्रदेशों और केंद्र शासित शहरों ने भी अपनी-अपनी 3800 किस्म वाले प्रांतीय संरक्षित गैर-भौतिक विरासतों की नामसूचियां स्थापित की हैं । चीन के क्वन-छू नाट्य , प्राचीन संतूर, सिंच्यांग स्वायत्त प्रदेश के मूकामू कला तथा मंगोलियाई जाति के लोक-कला आदि को संयुक्त राष्ट्र संघ के शिक्षा , विज्ञान व संस्कृति यानी यूनेस्को के 'मानव मौखिक और गैर-भौतिक विरासतों की प्रतिनिधि नामसूची 'में शामिल कराया गया है ।
चीनी उप संस्कृति मंत्री श्री चाओ ह पिंग ने कहा कि वर्ष 2008 में चीन गैर-भौगोलिक विरासतों की जांच कर , राष्ट्र, प्रांत, शहर और कांऊटी चार स्तरों की गैर-भौतिक विरासतों की नामसूचियां ग्रहित करने का काम समाप्त करेगा , गैर-भौतिक विरासतों के उत्तराधिकारियों का जोरदार संरक्षण करेगा , और गैर-भौतिक विरासतों संबंधी संग्रहालयों या शिक्षालयों का निर्माण करेगा ।