दक्षिण चीन स्थित हाई नान प्रांत का सान या शहर प्रसिद्ध उष्णकटिबंधिय द्वीपीय रमणीक पर्यटन स्थल माना जाता है , वहां की नरम धुप , ताजा जलवायु और लम्बा चौड़ा सूक्ष्म सफेद बीज साल भर में बड़ी तादाद में देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता ही नहीं , बल्कि बहुत से विदेशी पर्यटन उद्यमियों को भी अपनी ओर खिंच लेता है । आज के इस कार्यक्रम में हम आप को इसी पर्यटन स्थल में पर्यटन उद्योग में जुटी तीन विदेशी हस्तियों का परिचय करायेंगे , सान या पर्यटन स्थल के अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य पर मोहित उत्तरोत्तर अधिकाधिक देशी विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ने के चलते उक्त तीनों विदेशी पर्यटन उद्यमियों का कारोबार भी दिन ब दिन फलता फूलता नजर आने लगा ।
सान या पर्यटन स्थल में पर्यटन एजेंसी चलाने वाले रूसी व्यापारी आंद्रे स्थानीय पर्यटन जगत में काफी नामी हो गये हैं । हाईनान प्रांत के पर्यटन बाजार में किये असाधारण योगदान के मद्देनजर हाईनान प्रांत की सरकार ने उन्हें विदेशी विशेषज्ञों की सब से उत्तम पुरस्कार नारियल पुरस्कार से सम्मांनित किया ।
हाईनान प्रांत और सान यान शहर का उल्लेख करते हुए आंद्रे ने चीनी भाषा में बेरोकटोक रूप से कहा कि हाईनान प्रांत की निम्न ये विशेषताएं बहुत चर्चित हैं कि पहली है जलवायु । समूचे चीन में मात्र हाईनान प्रांत के सान या का मौसम उष्णकटिबंधिय है । दूसरी है पूरे चीन में सिर्फ हाईनान प्रांत की जनसंख्या सब से कम है , यहां बहुत शांत व आरामदेह है , शहरों का शोरकुल नहीं है । तीसरी है यहां का पर्यावरण बड़े ढंग से संरक्षित हुआ है , दूषण की समस्या नहीं है । हाईनान प्रांत चीन के विशेष आर्थिक क्षेत्रों में से है , अतः यह प्रांत उदार नीतियों के कार्यांवयन से पर्यटकों और उद्यमियों को बराबर मोह लेता रहा है ।
1994 में मास्को विश्वविद्यालय से स्नातक आंद्रे हाई नान प्रांत के सान या शहर के बारे में एक पुस्तक पढ़ने के बाद कई मित्रों के साथ सान या घूमने आये । उस समय सान या का पर्यटन कार्य अविकसित रहा , पूरे शहर में पर्यटक बहुत कम देखने को मिलते थे , पर सान या के अनौखा प्राकृतिक सौंदर्य पर वे मोहित ही नहीं , बल्कि सान या में पर्यटन एजेंसी खोलने का उन का मन बना । फिर जल्द ही उन्हों ने सान या शहर में अपनी छोटी पर्यटन एजेंसी खोली । इधर सालों में हाई नान प्रांत में आने वाले रूसी पर्यटकों में हर वर्ष 90 प्रतिशत की गति से वृद्धि बनी रही , अब हाई नान प्रांत रूसी पर्यटकों में सब से आकर्षित मनमोहक पर्यटन स्थलों में से एक बन गया है ।
आंद्रे ने कहा कि रूसी पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ साथ उन की पर्यटन एजेंसी भी दिन ब दिन फलती फूलती होने लगी ।
आजकत हम एक महीने में हजार से अधिक रूसी पर्यटकों का सत्कार करते हैं । हाईनान प्रांत का पर्यटन बाजार सचमुच ही तेजी से विकसित होता रहा है ।
श्री आंद्रे ने इस तरह परिचय देते हुए कहा कि चालू वर्ष में हाईनान प्रांत के भ्रमण पर आने वाले रूसी पर्यटकों की संख्या एक लाख 50 हजार से अधिक होने का अनुमान है , रूस सम्भवतः हाई नान प्रांत का सब से बड़ा पर्यटक स्रोत देश बन जायेगा । यह आंद्रे के लिये एक बड़ी खुशखबरी है । पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करने के लिये अब वे और अधिक विविधतापूर्ण गतिविधियों को चलाने की सोच में हैं ।
रूसी पर्यटकों को धुप व स्विमिंग करना पसंद ही नहीं , बल्कि चीन के बारे में और अधिक जानने में रूचि भी है , इसलिये हम उन्हें छुट्टियां मनाने की सुविधाएं उपलब्ध कराने के अतिरिक्त चीनी संस्कृतियों से अवगत कराने पर बड़ा ध्यान देते हैं । उदाहरण के लिये हम ने पर्यटकों के लिये लोकप्रिय चीनी पसंदीदा भोजन च्याओ ची बनाने और चाय का मजा लेने जैसी चीनी विशेषताओं वाली प्रतियोगिताएं कीं , जिस से पर्यटकों की ओर से खूब प्रशंसा मिली ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |