2008-01-30 14:47:11

चीनी शीतकालीन खेलों की विकास रणनीति

11वां चीनी राष्ट्रीय शीतकालीन खेल समारोह हाल ही में उत्तर चीन के शहर ची ची हा अर और हारपिन में आयोजित हुआ ।चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के शीतकालीन खेल प्रबंधन केद्र के जिम्मेदार व्यक्ति ने हमारे संवाददाता के साथ एक बातचीत में कहा कि फिगर स्केटिंग समेत कई खेलों की स्थिति से देखा जाए ,तो चीनी शीतकालीन खेलों की दीर्घकालिक विकास की रणनीति के कार्यान्वयन में प्रारंभिक लाभ दिखाई पड़ा है ।

चीनी शीतकालीन खेलों के विकास को बढावा देने के लिए चीनी राजकीय खेल ब्यूरो ने चीनी शीतकालीन खेलों के विकास की दीर्घकालिक रणनीति बनायी है ताकि शीतकालीन खेलों के विकास में दो तरफा संतुलन स्थापित किया जाए यानि सर्दी व गर्मी में शीतकालीन खेलों का संतुलित विकास हो सके।

जलवायु के कारण शीतकालीन खेल पहले आम तौर पर उत्तर पूर्वी चीन में होते रहे हैं ,जहां सर्दी में बहुत ठंड पड़ती है ।लेकिन वर्तमान में बर्फीले मैदान न सिर्फ उत्तर पूर्वी चीन में मौजूद हैं ,बल्कि शान हाई ,शन चन जैसे दक्षिण चीन में भी फैले हुए हैं ।यह चीनी शीतकालीन खेलों के विकास की दीर्घकालिक रणनीति के कार्यान्वयन में प्राप्त एक अहम उपलब्धि है । शीतकालीन खेल का खर्च अपेक्षाकृत रूप से बहुत ज्यादा होता है ।सिर्फ सरकार की वकालत और सीमित पूंजी से शीतकालीन खेलों को लोकप्रिय बनाना संभव नहीं है ।बाजार की शक्ति से इन खेलों को लोकप्रिय बनाना एक अहम तरीका हो सकता है ।चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के शीतकालीन खेल प्रबंधन केंद्र के निदेशक वांग यी थो ने बताया, देश की नीति में शीतकालीन खेलों को प्रेरणा दी जाती है ।जिस प्रांत व शहर के पास स्थिति तैयार है ,इन खेलों का संचालन व विस्तार किया जा सकता है ।पर इस सिलसिले में बाजार की भूमिका प्रमुख है । उदाहरण के लिए वर्तमान में निर्मित अधिकांश बर्फ के मैदान उद्यमों के हैं ।कहा जा सकता है कि शीतकालीन खेलों का विकास एक देश व समाज के विकास के किसी स्तर पर पहुंचने के बाद की उपज है ।

चीन के विभिन्न इलाकों खासकर दक्षिण इलाकों में शीतकालीन खेलों को बढावा देने के लिए 10वें चीनी राष्ट्रीय खेल समारोह में चीनी राजकीय खेल ब्यूरो ने 14 शीतकालीन खेल शामिल किए हैं ।श्री वांग ची थो ने बताया कि 11वें राष्ट्रीय खेल समारोह में और 4 शीतकालीन खेल शामिल किए जाएंगे ताकि चीन के विभिन्न क्षेत्र शीतकालीन खेलों पर ज्यादा महत्व दें सकें ।

बर्फ के खेलों का संतुलित विकास चीनी शीतकालीन खेल का एक मुख्य विषय भी है ।वर्तमान में चीनी खिलाडियों के महिला 500 व 1000 मीटर स्पीड स्केटिंग समेत 6 इवेंटों में स्वर्ण-पदक जीतने की संभावना है ।इन में सिर्फ 2 स्नो इवेंट हैं ,जो बर्फ के खेलों से कम हैं ।इसलिए चीनी राजकीय खेल ब्यूरो ने बर्फ के खेलों के संतुलित विकास पर जोर दिया है ताकि चीनी खिलाडी अधिक इवेंटों में स्वर्ण-पदक जीत सकें ।

चीनी शीतकालीन खेल के दीर्घकालिक विकास की रणनीति में चीन के परंपरागत शक्तिशाली खेलों पर भी खास ध्यान दिया गया है।फिगर स्केटिंग की चर्चा करते हुए चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के शीतकालीन खेल प्रबंधन केंद्र के उपनिदेशक रन होंग क्वो ने बताया कि चालू साल के शीतकालीन खेल समारोह में इस इवेंट का स्तर काफी उन्नत हुआ है और अनेक नये श्रेष्ठ खिलाडी उभरे हैं ।पहले फिगर स्केटिंग में चीनी खिलाडियों के कलात्मक प्रदर्शन की क्षमता कमजोर थी ।इसे दूर करने के लिए चीनी राष्ट्रीय खेल समारोह में विशेष तौर पर पुरुष व महिला एकल प्रदर्शन फ्री स्केटिंग की प्रतियोगिताएं की गईं ताकि खिलाडी कलात्मक प्रदर्शन पर ज्यादा ध्यान दें ।श्री रन होंग क्वो ने बताया, प्रतियोगिताओं में यह देखा गया है कि चीनी खिलाड़ियों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है । चीनी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में इसीलिए फ्री स्केटिंग का प्रदर्शन शामिल किया गया ताकि कोच का ध्यान फिगर स्केटिंग की ओर खींचा जा सके । आज हम जो देख पाते हैं , वह हमारे खिलाड़ियों के दीर्घकालीन प्रयत्नों का परिणाम है ।

चीनी शीतकालीन खेलों के दीर्घकालीन विकास की रणनीति अपनाने के चलते उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं । अब वर्ष 2010 शीतकालीन ऑलंपियाड के आयोजन में दो साल बाकी हैं , चीनी खिलाड़ी भी खेल में विजय पाने के लिए रूपरेखा तैयार कर चुके हैं । इस के बारे में श्री रन होंग क्वो ने कहा, दो साल का समय काफी नहीं है , इसलिए हमें आम खेलों पर ध्यान देने के साथ-साथ कुछ विशेष खेलों पर भी जोर देना चाहिये । यानी कुछ चुने गये खेलों और वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को विशेष महत्व दिया ही जाना चाहिये । क्योंकि समय सिर्फ दो साल का बचा है , इसलिए सारी शक्ति सभी खेलों में डालना असंभव है ।