2008-01-29 16:58:25

इस वर्ष तिब्बत स्वायत प्रदेश में प्रति किसान व चरवाहे की औसत आमदनी 3000 चीनी य्वान तक पहुंचेगी

इस वर्ष तिब्बत स्वायत प्रदेश की सरकार ने योजना बनायी है कि तिब्बत के प्रति किसान व चरवाहे की औसत आमदनी 3000 चीनी य्वान तक पहुंचेगी।

हाल ही में ल्हासा में आयोजित तिब्बत स्वायत प्रदेश के ग्रामीण कार्य सम्मेलन से मिली खबर के अनुसार, गत वर्ष तिब्बत में प्रति किसान व चरवाहे की औसत आमदनी 2700 चीनी य्वान से अधिक तक पहुंची थी, जिस में क्रमशः पांच वर्षों से वृद्धि होती रही है।

इस वर्ष कृषि, गांव व किसानों में तिब्बत 2 अरब चीनी य्वान से ज्यादा पूंजी डालेगा। तिब्बत स्वायत प्रदेश की योजनानुसार प्रति किसान व चरवाहे की औसत आमदनी बढ़ने के साथ-साथ, तिब्बत में कृषि व पशु पालन आदि आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में भी नयी उपलब्धियां मिलेंगी।(श्याओ यांग)