2008-01-29 09:13:27

चीन और यूरोप बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण संबंधी कार्यांवित प्रस्ताव शुरू करेंगे

पेइचिंग की यात्रा कर रहे यूरोपीय आयोग के शुल्क व कस्टम  सदस्य श्री कोवास ने 28 जनवरी को पेइचिंग में कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार  संरक्षण में  सहयोग गहरा करने के लिये चीन और यूरोप एक ठोस कार्यांवित प्रस्ताव शुरू करने पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।

श्री कोवास ने चीनी कस्टम महाब्यूरो के प्रभारी श्री मुन शिन शेंग के साथ वार्ता के समय कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण चीन-यूरोप व्यापार में एक प्रमुख मुद्दा है। इस संदर्भ में चीन और यूरोप ने उक्त कार्यांवित प्रस्ताव के ठोस विषय पर सलाह मशविरा शुरू किया है।

गत वर्ष आयोजित दसवें चीन-यूरोप शिखर सम्मेलन में दोनों पक्षों ने स्पष्ट रूप से कहा कि दोनों पक्ष बौद्धिक संपदा अधिकार के कानूनी क्षेत्र में कस्टम सहयोग बढ़ाएंगे और चीन व यूरोप के बीच व्यापार की सुरक्षा व सुविधा की गारंटी के लिये संबंधित योजना लागू करेंगे।

वर्तमान में यूरोपीय संघ चीन का प्रथम बड़ा व्यापारिक साझेदार है। चीनी कस्टम के संबंधित आकड़ों के अनुसार वर्ष 2007 चीन-यूरोप द्विपक्षीय व्यापार रकम 356 अरब अमरीकी डॉलर पहुंच गयी, जो इस के पूर्व वर्ष की इसी अवधि से 27 प्रतिशत अधिक है।(रूपा)