तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के उप निदेशक श्री वांग सोंगपिंग ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2006 के बाद से लेकर अब तक तिब्बत के पर्यटन विभागों ने छिंगहाई-तिब्बत रेल लाइन और लीन ची हवाई अड्डे के यातायात शुरू होने के मौके का फायदा उठाकर सिलसिलेवार अंतरराष्ट्रीय पर्यटन संवर्द्धन प्रसारण गतिविधियां चलायीं । गत वर्ष तिब्बत में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि दर देश में प्रथम स्थान पर थी ।
(श्याओ थांग)