2008-01-09 17:25:46

विभिन्न देशों के खिलाड़ी वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपियाड की तैयारी में संलग्न हैं

29वां ऑलंपिक खेल समारोह वर्ष 2008 के अगस्त माह में पेइचिंग में आयोजित होगा । मौके पर विभिन्न देशों के खिलाड़ी पेइचिंग आएंगे । वर्तमान में विभिन्न देशों के खिलाड़ियों का तैयारी कार्य कैसा है?

पेइचिंग समय के अनुसार वर्ष 2008 की पहली जनवरी के शून्य बजे पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह के उद्घाटन व समापन समारोहों के जनरल निर्देशक श्री चांग यी मो और अनेक मशहूर खिलाड़ियों के साथ चीनी शताब्दी समारक में नए वर्ष की घंटी बजायी । इस तरह चीनी ऑलंपियाड वर्ष औपचारिक तौर पर शुरू हुआ । चीनी ऑलंपियाड खिलाड़ियों ने और तनावपूर्ण प्रशिक्षण के दौर में प्रवेश किया है । सी.आर.आई के ऑलंपिक रेडियो चैनल के महानिदेशक श्री श्यूचुन ने जानकारी देते हुए कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह में उच्छी उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए चीनी खिलाड़ी मेहनत से प्रशिक्षण कर रहे हैं । उन का कहना है:

"वास्तव में चीनी खिलाड़ियों की ऑलंपियाड के लिए तैयारी इस के पूर्व ही शुरू हो चुकी है । वर्ष 2007 में विभिन्न प्रकार वाली विश्वस्तरीय बड़ी प्रतियोगिताएं चीनी खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण का अच्छा मौका रही हैं। इस माह की तीन तारीख को चीनी राष्ट्रीय खेलकूद ब्यूरो द्वारा जारी वर्ष 2007 चीनी खिलाड़ियों की कामयाबी संबंधी रिपोर्ट के अनुसार गत वर्ष में चीनी खिलाड़ियों ने कुल 123 विश्व चैंपिंयनशिप हासिल कीं जिन में 51 चैंपियनशिप ग्रीष्मकालीन ऑलंपिक इवेंटों के 39 क्षेत्रों में फैली हुई हैं । इस तरह ऐसा कहा जा सकता है कि वर्ष 2007 की कामयाबियों के मुताबिक पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह के 39 इवेंटों में चीनी खिलाड़ियों के स्वर्ण पदक प्राप्त करने की संभावना है ।"

वर्ष 2007 की प्रतियोगिताओं में अमरीका और रूस ने अलग-अलग तौर पर 48 व 30 ऑलंपियाड इवेंटों के स्वर्ण पदक हासिल किए । अमरीका स्थित सी.आर.आई संवाददाता श्री ल्यूवेइ ने जानकारी देते हुए कहा कि अमरीका के पूर्व ऑलंपिक चैंपियन का कहना है कि इस वर्ष के ऑलंपिक खेल समारोह में स्वर्ण पदक तालिका में चीन, अमरीका और रूस प्रथम स्थान के लिए लड़ेंगे । इस तरह अमरीकी खिलाड़ी भी मेहनत से तैयारी कर रहे हैं । श्री ल्यूवेइ के अनुसार:

"अमरीकी ऑलंपिक समिति ने वर्ष 2007 में पेइचिंग के हिल्टन होटल में अपने कार्यालय की स्थापना की, ताकि पेइचिंग में आयोजित 29वें ऑलंपियाड की तैयारी अच्छी तरह की जा सके । अमरीकी ऑलंपिक समिति के कार्यकारी निदेशक स्टीव रोश ने गत अगस्त में पेइचिंग में संकेत किया कि अमरीका पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह में भागीदारी के लिए 1200 व्यक्तियों को भेजेगा, जो चीन के बाद दूसरे स्थान पर है ।"

खेलकूद वाले शक्तिशाली देश रूस में भी ऑलंपिक खेल समारोह में भागीदारी का तैयारी माहौल दिन ब दिन बढ़ रहा है ।रूस स्थित हमारे संवाददाता वांगश्येच्येन ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ समय पूर्व रूस ने राष्ट्रीय ऑलंपिक सम्मेलन आयोजित कर पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह में भाग लेने के लिए बंदोबस्त किया । श्री वांग श्येच्येन का कहना है:

"रूसी ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष त्यागाचयोव ने संकेत किया कि वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह में रूस दूसरा स्थान प्राप्त करने की कोशिश करेगा । उन्होंने कहा कि रूसी प्रतिनिधि मंडल सब से अच्छी स्थिति में चीन जाएगा और ऑलंपिक खेल समारोह में अपना सब से श्रेष्ठ स्तर दिखाएगा ।

पिछले दो ऑलंपिक खेल समारोहों में पदक तालिका में चौथा स्थान प्राप्त करने वाला ऑस्ट्रेलिया भी पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह की तैयारी अच्छी तरह कर रहा है । ऑस्ट्रेलिया स्थित सी.आर.आई के संवाददाता छङफङ ने जानकारी देते हुए कहा:

"ऑस्ट्रेलियाई ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष जोन कोत्स का विचार है कि पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह की पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया के लिए पांचवां स्थान प्राप्त करना मुश्किल होगा । जर्मनी और ब्रिटेन आदि युरोपीय देशों के खेलकूद कार्य के विकास के चलते आस्ट्रेलिया के ऑलंपिक खेल समारोह के पदक तालिका में चौथे स्थान को बरकरार रखना भी मुश्किल है । इस तरह आस्ट्रेलिया संघीय सरकार ने वर्ष 2005 से ही खेलकूद के बजट को बढ़ा दिया है, जिस में एक करोड़ 40 लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर का प्रयोग प्रत्यक्ष तौर पर ऑलंपिक के तैयारी कार्य में किया जा रहा है।"

एथेंस ऑलंपिक खेल समारोह में पदक तालिका में जापान का पांचवां स्थान था । जापान स्थित हमारे संवाददाता चांग क्वोछिंग ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह में जापानी प्रतिनिधियों के जनरल कोच कामिमुरा हारुकी ने संकेत किया कि पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह में जापान का लक्ष्य 37 पदक हासिल करना है, जो पिछले ऑलंपियाड के बराबर होगा। वर्तमान में जापानी खिलाड़ी प्रशिक्षण लेने में व्यस्त हैं । जापान चीन का पड़ोसी देश है, इस से जापानी खिलाड़ियों को सुविधा मिलेगी । हमारे संवाददाता चांग वेनछिंग का कहना है:

"जापानी प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष फ़ुकुदा तोमिआकी का विचार है कि पेइचिंग ऑलंपिक की तैयारी जापानी खिलाड़ियों के लिए हितकारी होगी । चीन और जापान पड़ोसी देश हैं और प्राचीन समय से ही इन में आपस में पारस्परिक आवाजाही बरकरार रही है , इस के साथ ही दोनों पक्षों के बीच सांस्कृतिक फर्क भी कम है । इस तरह चीन में आयोजित ऑलंपिक खेल समारोह में जापानी खिलाड़ियों को चीनी पर्यावरण के अनुकूल ढालने में कोई अधिक परेशानी नहीं होगी ।"

पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह आने वाला है । मौके पर ऑलंपिस पर्वत की खेलकूद भावना पूर्वी सभ्यता वाले देश में दिखायी जाएगी। हमें विश्वास है कि आगामी अगस्त माह में चीन की राजधानी पेइचिंग विश्व के विभिन्न देशों की जनता के लिए अविस्मरणीय अनुभव बनेगी।