चीनी राष्ट्रीय खेल ब्यूरो के अध्यक्ष, चीनी ऑलंपिक-समिति के अध्यक्ष श्री ल्यू फंग ने अगस्त की 21 तारीख को पेइचिंग में भारतीय ऑलंपिक-समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश कलमाडी से भेंट की। श्री ल्यू फंग ने चीनी राष्ट्रीय खेल ब्यूरो व चीनी ऑलंपिक-समिति की ओर से श्री कलमाडी की यात्रा का स्वागत किया। श्री ल्यू फंग ने कहा कि चीन ने वर्ष 1951 से भारत के साथ खेलों का आदान-प्रदान करना शुरू किया। दोनों देशों के खेल जगतों के बीच दीर्घकालीन मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान में घनिष्ठ मित्रता पैदा हुई है। श्री कलमाडी ने कहा कि भारत वर्ष 2014 के एशियाई खेलों की मेज़बानी के लिए आवेदन करेगा। उन्हें आशा है कि चीन भारत का समर्थन कर सकेगा। और उन्होंने वर्ष 2008 के पेइचिंग ऑलंपिक का सफलता के साथ आयोजन करने की शुभकामनाएं भी दी हैं। दोनों पक्षों ने समान रूचि वाले खेल मामलों पर विचार-विमर्श भी किया।