2007-12-28 15:43:55

पेइचिंग ऑलंपियाड के सहायक आयोजक शहर हांगकांग और शांगहाई

घुड़सवारी ऑलम्पिक खेलों के 28 प्रमुख मुद्दो में से एकमात्र ऐसा मैच है,जो खिलाड़ियों और घोड़ों के साथ-साथ एक दूसरे के सहयोग से संपन्न होता है।

इसलिए वह काफी दिलचस्प है। वर्ष 2005 में अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी,पेइचिंग ऑलंपियाड संयोजक कमेटी और अंतर्राष्ट्रीय घुडसवारी संघ ने सिंगापुर में हुए अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के 117वें पूर्णाधिवेशन में निर्णय लिया कि हांगकांग में 2008 के पेइचिंग ऑलम्पियाड की घुडसवारी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

घुड़सवारी हांगकांगवासियों में खासा लोकप्रिय खेल है। हांगकांग घुड़सवारी संघ हर सप्ताहांत घुड़सवारी-प्रतियोगिता का आयोजन करता है,जिस का हजारों की संख्या में दर्शक आन्नद उठाते हैं।इस समय कोई 60 लाख आबादी वाले हांगकांग में 20 लाख से अधिक लोग घुड़सवारी के दीवाने हैं।

जुलाई 1997 में हांगकांग ब्रिटिश उपनिवेशक शासन से मुक्त होकर चीन की गोद में वापस लौटा।तब से एक दशक हो चला है।हांगकांग ऑलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष श्री ह जंग-थिंग का विचार है कि पेइचिंग ऑलम्पिक खेलों की घुड़सवारी-प्रतियोगिता के हांगकांग में आयोजन का महत्व सिर्फ खेलकूद क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है।

उन के अनुसार पेइचिंग ऑलंपियाड की घुड़सवारी-प्रतियोगिता के हांगकांग में आयोजन से हांगकांगवासियों का चीनी राष्ट्र के बड़े परिवार में एक सदस्य होने का विचार मजबूत हो सकता है।सर्वविदित है कि यूनान ने ऑलंपियाड के सफल आयोजन से ही अपने खेलकूद के स्तर और समग्र राष्ट्रीय शक्ति को उन्नत किया है। ऐसे मौके का लाभ उठा कर युवाओं में देश-प्रेम की भावना जागृत की जा सकती है।

यह स्थिति हांगकांग के साथ भी है।

गत सात जुलाई को हांगकांग में पेइचिंग ऑलंपियाड की घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए विशेष मैदान और ट्रेनिंग-सरंजाम पूरी तरह बनकर तैयार हो गए हैं।गत अगस्त में हुई एक जांच से पता चला है कि सभी संबंधित सुविधाएं उत्तम स्तर की हैं।

फुटबॉल-मैच ऑलंपियाड के दौरान सब से लम्बी अवधि तक चलने वाला मुद्दा है। सो इस से जुड़ी प्रतियोगिताओं के लिए कई स्थल चुनने की अनिवार्यता है।

मिसाल के लिए सन् 1988 में कोरिया गणराज्य की राजधानी सोल में हुए ऑलंपियाड के एक भाग के रूप में फुटबॉल-मैच पूसान और अन्य कई शहरों में आयोजित किए गए। वर्ष 2008—पेइचिंग ऑलंपियाड के दौरान फुटबॉल मैच शांघाई,शनयांग,छिंगताओ और थ्यैनचिन जैसे 4 शहरों में आयोजित किए जाएंगे।उन शहरों में से हरेक में फुटबॉल के लगभग 10 मैचों का आयोजन होगा।

शाँघाई चीन में आर्थिक जीवन-शक्ति से भरे सब से समृद्धशाली शहरों में से एक है।चीन का आर्थिक करिश्मा इस शहर में साफ तौर पर झलकता है।

अब यह शहर अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद-क्षेत्र में भी अधिकाधिक भूमिका अदा कर रहा है।अंतर्राष्ट्रीय टेनिस मास्टर कप प्रतियोगिता,एफ़-1विश्व चैंपियनशिप,महिला फुटबॉल विश्व कप प्रतियोगिता आदि विश्व स्तर की प्रमुख प्रतियोगिताएं शांघाई में आयोजित हो रही हैं। वर्ष 2011 में विश्व तैराकी चैंपियनशिप भी शांघाई में होगी।शांघाईवासियों को विश्वास है कि पेइचिंग ऑलंपियाड के फुटबॉल मैच का आयोजन करने से शांघाई विश्व को अपनी आधुनिक छटा दिखा सकेगा।शांघाई के मेयर श्री हान-जंग ने कहाः

"एक खुले अंतर्राष्ट्रीय महानगर के नाते शांघाई को प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।इस से सुधार व खुलेपन की नीति लागू होने के बाद की चीन की नई स्थिति भी विश्व के सामने दर्शाई जा सकेगी।"