2007-12-28 15:43:55

खेल वैज्ञानिक अनुसंधान चीनी खिलाड़ियों का स्तर उन्नत करेगा

अंतर्राष्ट्रीय खेल विज्ञान व शिक्षा परिषद, अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद चिकित्सा संघ, अंतर्राष्ट्रीय आलंपिक कमेटी और अंतर्राष्ट्रीय पैराआलंपिक कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में सन् 2008 आलंपिक विज्ञान सभा अगले साल के अगस्त की 1 से 5 तारीख तक चीन के क्वांग चओ शहर में आयोजित होगा। इस सभा का पैमाना इतिहास में सब से बड़ा होगा। लगभग 2500 प्रतिनिधि सभा में भाग लेंगे और सभा में विश्व के 12 प्रभावशाली वैज्ञानिक विशेष रिपोर्टे देंगे, साथ ही अनेक चीनी खेल वैज्ञानिक भी पहली बार प्रमुख रिपोर्टर के रूप में रिपोर्ट देंगे , जिस से यह जाहिर है कि चीन के खेल विज्ञान को विश्व के दायरों से मान्यता प्राप्त हो गयी है। तो आयोजित होने वाले पेइचिंग आलंपिक खेलकूद समारोह में चीन के खेल वैज्ञानिक चीन के खिलाड़ियों का कैसे समर्थन करेंगे।

सन् 1960 से हर ग्रीष्म आलंपिक खेल समारोह के आयोजन से पहले अंतर्राष्ट्रीय खेल विज्ञान व शिक्षा परिषद आलंपिक विज्ञान सभा बुलाती आयी है । साथ ही अंतर्राष्ट्रीय आलंपिक कमेटी ग्रीष्म आलंपिक खेल समारोह के आयोजन से पूर्व एक साल में अपनी विज्ञान सभा भी आयोजित करती है। इतना ही नहीं , अंतर्राष्ट्रीय पैराआलंपिक कमेटी भी अंतर्राष्ट्रीय विकलांग आलम्पिक खेल समारोह के आयोजन से पहले इसी प्रकार का सम्मेलन करती है। इस से यह जाहिर किया जाता है कि खेल विज्ञान मौजूदा विश्व खेल जगत में बहुत महत्वपूर्ण पार्ट अदा करता है। चीन के खेल जगत के लिए ऐसी स्थिति भी है। अब चीन का खेल स्तर विश्व में अग्रसर रहा है। सन् 2000 में चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल ने सिटनी के आलंपिक खेल समारोह में 28 स्वर्ण पदक जीत लिये , जो स्वर्ण पदकों की तालिका पर तीसरा नंबर आता है । इस के 4 सालों के बाद एथेन्स आलंपिक खेल समारोह में चीनी प्रतिनिधि मंडल ने फिर 32 स्वर्ण पदक बटोर लिये , जो स्वर्ण पदकों की तालिका पर दूसरा नंबर बन गया। अखिल चीन खेलकूद महा ब्यूरो के वैज्ञानिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टर श्री जांग जी श्वे ने हाल में हमारे संवाददाता के साथ इन्टरव्यु में कहा कि चीनी खिलाड़ियों ने इसीलिये लगातार जो उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं , वह चीनी खेल वैज्ञानिक जगत द्वारा प्रदत्त जबरदस्त समर्थन से अलग नहीं किया जा सकता । उन्होंने कहा कि इतिहास की वजह से बहुत से अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक संगठनों में चीन के प्रतिनिधि नहीं हैं , इसलिये बहुत से व्यक्ति चीन के अनुसंधान परिणामों के बारे में कम जानते हैं । वास्तव में चीनी खेल वैज्ञानिक अनुसंधान का स्तर व उपलब्धियां विश्व में आगे हैं।

श्री जांग ने इस का परिचय देते हुए यह भी कहा कि अब चीन के खेल वैज्ञानिक खेल टीमों के प्रशिक्षण व प्रतियोगिताओं के लिये संपूर्ण वैज्ञानिक व तकनीक समर्थन व सेवाएं उपलब्ध कराने में समर्थ हो गये हैं। उन्होंने यह कहा कि इन वैज्ञानिक व तकनीक सेवाओं में खेलकूद का निरीक्षण , खेल स्वास्थ्य , खेल जीव डैनामिकस और खेल जीव जेमिस्ट्री आदि विषय शामिल हैं। जिस से पूरे प्रशिक्षण को समर्थन दिया जा सकता है।

श्री जांग ने उदाहरण देते हुए कहा कि चीन की राष्ट्रीय टीम में एक खिलाड़ी की प्रशिक्षण प्रक्रिया और अभ्यास का समायोजन पूरी तरह खेल वैज्ञानिक की निगरानी में होता है।

अतीत में हमरे प्रशिक्षण का नियंत्रण अनुभवों के सहारे किया जाता था । लेकिन अब पूरे प्रशिक्षण में खिलाड़ियों की स्थिति की निगरानी वैज्ञानिक ढंग से की जाती है और खिलाड़ियों की ठोस स्थिति से अभ्यास का बंदोबस्त किया जाता है। 

पुरूष 110 मीटर हर्डल्स का नया विश्व रिकार्ड बरकरार रखने वाले और आलंपिक का चैम्पियन रहे ल्यु श्यांग चीन में सब से श्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। बहुत से वैज्ञानिक भी उन का समर्थन करते हैं। श्री जांग ने यह कहा कि ल्यू श्यांग हमारे देश के सब से श्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। एक विशेष वैज्ञानिक अनुसंधान दल उन की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिये हरचंद प्रयास करता है। उन के अभ्यास, शारीरिक व मनोगत स्थितियों की निगरानी के लिये विशेष विशेषज्ञ उन्हें परामर्श पेश करते हैं । जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञ तुरंत ही उन के सवालों के समाधान के उपायों की खोज करते हैं । संक्षेप में कहा जा सकता है कि खेल वैज्ञानिक हमेशा उन की हरेक शारीरिक व मनोगत जरूरत पर कड़ी नजर रखे हुए हैं ।

वास्तव में ल्यू श्यांग के अलावा चीन के और बहुत से श्रेष्ठ खिलाड़ी खेल वैज्ञानिकों के निर्देशन में प्रशिक्षण लेते रहे हैं। श्री जांग ने संवाददाता से यह भी कहा कि चीन के विभिन्न इवेन्टों के राष्ट्रीय दलों में बहुत से विशेषज्ञ खेल विज्ञान में कार्यरत हैं।

राष्ट्रीय खेल टीमों के लिये खेल विज्ञान पर अनुसंधान करने में अब कम से कम कई सौ वैज्ञानिक कार्यरत हैं।

हमें विश्वास है कि इन वैज्ञानिकों की सहायता से सन् 2008 पेइचिंग आलंपिक खेल समारोह में चीनी खिलाड़ी अवश्य ही बेहतर खेल कौशल दिखाकर उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त कर पायेंगे ।