2007-12-28 10:22:33

चीनी कलात्मक जिम्नास्टिक में जातीय विशेषता से प्रगति हासिल हुई

वर्ष 2007 सौभाग्य पेइचिंग नामक कलात्मक जिम्नास्टिक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता कुछ समय पूर्व पेइचिंग उद्योग विश्वविद्यालय में समाप्त हुई । रूसी टीम ने व्यक्तिगत व सामूहिक इवेंटों की दो चैंपिंयनशिप जीतीं । उल्लेखनीय बात है कि चीनी टीम ने सामूहिक इवेंट में विशेष जातीय शैली से कांस्य पदक जीता और इतिहास में एक रिकॉर्ड बनाया ।

वर्ष 2007 विश्व कलात्मक जिम्नास्टिक चैंपिंयनशिप के सामूहिक इवेंट में चीनी टीम ने नौवां स्थान प्राप्त किया । लेकिन तीन महीने बाद उस ने तीसरा स्थान हासिल किया । इतने थोड़े समय में चीनी टीम ने कैसे इतनी भारी प्रगति हासिल की?टीम के निदेशक श्री चांग श्वो ने बताया:

"विश्व चैंपिंयनशिप की समाप्ति के बाद हम ने अपनी टीम के नृत्य को और संपूर्ण किया, पहले की कमियों को ठीक किया और अपनी श्रेष्ठता को उन्नत किया । हमारी आशा है कि हम मौजूदा प्रतियोगिता में उपलब्धि हासिल करेंगे और वास्तव में हम ने सफलता प्राप्त की ।"

मौजूदा कलात्मक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह की परीक्षण प्रतियोगिता है । चालू वर्ष में विश्व कलात्मक जिम्नास्टिक चैंपिंयनशिप के सामूहिक इवेंट की प्रथम दस टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया । उन में चालू वर्ष में विश्व कलात्मक जिम्नास्टिक चैंपिंयनशिप प्रतियोगिता की चैंपिंयनशिप 2004 में एथेंस ऑलंपिक खेल समारोह में स्वर्ण-पदक जीतने वाली रूसी टीम, चालू वर्ष में विश्व कप की चैंपिंयन इटली की टीम आदि शामिल हैं । कहा जा सकता है कि मौजूदा प्रतियोगिता वर्तमान विश्व में कलात्मक जिम्नास्टिक जगत की सब से उंचे स्तर वाली प्रतियोगिता है ।

इतनी श्रेष्ठ टीमों की भागीदारी से मौजूदा प्रतियोगिता में चीनी टीम को तीव्र प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना पड़ा है । लेकिन चीनी टीम की लड़कियों ने भारी कोशिश की । फाईनल मैच में उन्होंने वस्त्र, संगीत और नृत्य के क्षेत्रों में मुख्य तौर पर जातीय विशेषता को दिखाया । मसलन सामूहिक खेल में उन्होंने मोर का नृत्य प्रस्तुत किया और मंगोल जाति का लम्बा राग तथा पेइचिंग ऑपेरा आदि संगीत प्रदर्शित किया । ऐसा कहा जा सकता है कि जातीय तत्व चीनी टीम की शैली का केंद्रीय तत्व रहा है । वर्ष 2008 के पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह में चीनी कलात्मक खेल करतब टीम इस प्रकार के नृत्य को प्रस्तुत करेगी । इस की चर्चा में चीनी टीम के नेता श्री चांग शो ने कहा:

"वर्ष 2008 ऑलंपिक खेल समारोह चीन में आयोजित होगा, इस तरह हम प्राचीन चीनी संगीत को चुनना चाहते हैं । चीनी विशेषता वाला संगीत दर्शकों को प्रभावित कर सकेगा । क्योंकि चीनी लोग अपने देश के संगीत को समझते हैं ।"

मौजूदा कलात्मक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के फ़ाइनल मैच में चीनी टीम के जातीय विशेषता वाले नृत्य ने दर्शकों की वाहवाही लूटी । मौजूदा प्रतियोगिता में कांस्य पदक और रजत पदक हासिल करने वाली रूसी टीम और इतालवी टीम चीनी टीम की प्रशंसक हैं । इतालवी टीम की प्रधान सुश्री एलिसा ने कहा:

"चीनी टीम की प्रस्तुति बहुत श्रेष्ठ रही है । मुझे लगता है कि यह चीनी टीम के लिए खुशी की बात है कि उस ने अपनी जन्मभूमि में इस प्रकार का गौरव हासिल किया ।"

मौजूदा प्रतियोगिता में चीनी टीम की प्रस्तुति अच्छी होने के बावजूद रूस और इटली जैसी शक्तिशाली टीमों की तुलना में ज्यादा दूरी फिर भी मौजूद है । चीनी टीम के सदस्य इसे स्पष्ट रूप से जानते हैं । चीनी टीम के सदस्य, खिलाड़ियों के नेता श्वे च्येनशांग ने कहा:

"मौजूदा प्रतियोगिता में हम ने अपना सामान्य स्तर दिखाया । लेकिन हमारी बहुत ज्यादा कमियां हैं और रूसी टीम की तुलना में काफी दूरी है। इसे कम करने के लिए हम कोशिश करेंगे ।"

वास्तव में मौजूदा प्रतियोगिता में चीनी टीम के नृत्य की जटिलता कम है । भविष्य में उन्नत होने की भारी गुंजाईश है । लेकिन चीनी खिलाड़ियों की प्रगति सर्वमान्य है । चालू वर्ष में विश्व चैंपिंगशिप की व्यक्तिगत चैंपिंयनशिप, मौजूदा प्रतियोगिता के व्यक्तिगत मैच में रजत पदक जीतने वाली उक्रेन की खिलाड़ी अन्ना बेसोनोवा का विचार है कि विशेष जातीय शैली चीनी टीम की श्रेष्ठ उपलब्धि का महत्वपूर्ण कारण है । उन का कहना है:

"मुझे लगता है कि चीनी खिलाड़यों की प्रस्तुति बहुत अच्छी रही है। उन्हें अपने कोच की बातें सुननी चाहिएं और अपनी जातीय शैली को बनाए रखना चाहिए । इस तरह भविष्य में चीनी टीम और अच्छी उपलब्धि हासिल कर सकेगी ।"

व्यक्तिगत कलात्मक जिम्नास्टिक की तुलना में चीनी सामूहिक कलात्मक जिम्नास्टिक ज्यादा अच्छा है । वर्ष 2008 के पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह में चीनी टीम सामूहिक प्रतियोगिता में ज्यादा कोशिश करेगी। वर्तमान में विश्व की विभिन्न टीमों की वास्तविक शक्ति को देखा जाए, तो चीनी टीम दूसरे ग्रुप में शामिल है । इस तरह पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह में प्रथम चौथे स्थान या तीसरे स्थान को हासिल करना उस का लक्ष्य है। अब पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह का उद्घाटन नज़दीक आ रहा है । चीनी टीम तैयारी में अथक कोशिश कर रही है । इस की चर्चा में चीनी टीम के निदेशक श्री चांग श्वो ने कहा:

"हमें अपने और सभी चीनियों के सपनों को साकार करने की कोशिश करनी चाहिए । हर खिलाड़ी को प्रतियोगिता में बहुत श्रेष्ठ प्रस्तुति पेश करनी चाहिए । हम वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह के आयोजन की प्रतीक्षा में हैं ।"