चीनी अल्पसंख्यक जाति हानि जाति का लोक गीत
2016-11-21 15:32:21 cri
होंग-ह प्रिफेक्चर का दृष्य
होंग-ह कॉलेज में चो मिन के नेतृत्व वाला लोकगीत दल की मुलाकात छे-ग से हुई। दोनों के बीच एक दूसरे से किसी भाषा का आदान प्रदान नहीं हुआ। छे-ग प्रमुख गायिका का पात्र निभाकर गाने लगी, बाकी लड़कियां उसके साथ-साथ गाने लगीं। हानी जाति का मशहूर लोकगीत"बुवाई का गीत"कॉलेज में गूंज उठा।
युग बदल रहा है, संस्कृति में भी नई चीज़ शामिल हो रही है। आशा है कि हजार वर्षों में हानी लोगों द्वारा पीढ़ी दर पीढ़ी गाए जा रहे ये गीत और लम्बे समय तक गाया जाएगा, ज्यादा लम्बे समय तक उत्तराधिकार किया जाएगा।