छिंगहाई की एक प्राचीन दीयाकला
2016-05-26 09:32:18 cri
चीन के संस्कृति मंत्रालय ने कब से ही ह्वांगय्वान काऊंटी को परंपरागत चीनी विशेषता वाली दीया का घर घोषित किया है। इस काऊंटी के सांस्कृतिक संग्रहालय के शोधकर्ता श्वी याओ ऊ ने कहाः
' इस काऊंटी में हान, तिब्बती और मंगोल जातियों की बड़ी आबादी है। दीया बनाने का इतिहास 200 सालों से अधिक समय पहले छिन राजवंश में शुरू हुआ था। उस समय व्यापारी ग्राहकों को आकर्षित करने की खातिर अपनी-अपनी दुकानों के दरवाजों पर दीपक रखते थे। यह दीपक वास्तव में मोमबत्ती है, जो एक बड़े चार कोणों वाले गिलास-बोक्स में रखी हुई है। बाक्स की चारों तरफ़ दुकान-मालिक और दुकान में बिकने वाली चीजों के नाम लिखे दिखाई देते थे।। '