चीन के छिंगहाई प्रांत की ह्वांगय्वान काऊंटी में अनेक जातियों के लोग हजारों वर्षों से मैत्रीपूर्वक साथ-साथ रहे हैं। उनकी अपनी-अपनी संस्कृतियां एक दूसरे से घुलमिल गई हैं। विशिष्ट भू-स्थिति एवं पुरानी इतिहास के कारण इस काऊंटी में ढेर-सारे सांस्कृतिक अवशेष सुरक्षित हो पाए हैं। उनमें अभौतिक सांस्कृतिक अवशेष के रूप में दीयाकला बहुत चर्चित है। इसे बेशकीमती लोककला-वस्तु माना गया है। हर साल लालटेन महोत्सव के दौरान पर्यटक देश के विभिन्न क्षेत्रों से इस काऊंटी में लगने वाली दीया-प्रदर्शनी देखने आते है। उस समय पूरी काऊंटी दीया की रोशनी में डूबी दिखाई देती है।
ह्वांगय्वान काऊंटी में विशेष दीया बनाने का 200 साल से पुराना इतिहास है। अब दीया वहां के विभिन्न जातियों में एक प्रकार की लोकप्रिय सांस्कृतिक कलाकारी बन गयी है। जब लोग छिंगहाई की लोककला का जिक्र करते हैं, तो ह्वांगय्वान काऊंटी की दीया सहजता से लोगों की जुबान पर आ जाती है।