युआनमो काउंटी में 50 प्रतिशत से अधिक आबादी कृषि पर ही निर्भर है। युआनमो काउंटी के लोगों के लिए कृषि ही आय का मुख्य स्त्रोत है। वहां की स्थानीय सरकार किसानों को कृषि में पूरा सहयोग देती है। सरकार किसानों के उत्पादों के मूल्यवर्धन और प्रोसेसिंग, खरीद और विपणन के संपर्कों को मजबूत बनाने के लिए वर्तमान बुनियादी सुविधाओं पर खासा ध्यान देती है। किसानों को अच्छी किस्म के बीज, कृषि की उच्च तकनीक और आधुनिक उपकरण मुहैया करवाती है।
एक अन्य किसान से बातचीत के दौरान मालूम हुआ कि किसान हर सीजन में अलग-अलग फसलों की पैदावार करते हैं। युआनमो काउंटी की सर्दियां फसलों के उत्पादन के लिए बहुत बढिया रहती है क्योंकि सर्दियों में अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहता है, जो फसलों के लिए वरदान जैसा है। किसान उत्पादकता बढ़ाने के लिए अच्छे और स्पेशल किस्म के बीजों का उपयोग करते हैं, जिससे फसलों की पैदावार ज्यादा से ज्यादा हो।
युआनमो काउंटी में किसान नई तकनीक को अपनाकर काउंटी के विकास की रफ्तार को बढ़ा रहे हैं। इस काउंटी में कृषि का स्तर उन्नत हो रहा है। हमने कई फॉर्म पर सब्जियों की पैकेजिंग देखी। सब्जियों की पैकेजिंग एक बड़े बॉक्स में की जा रही थी और उन्हें छोटे ट्रक में लदवाकर भिजवाया जा रहा था।