सीआरआई संवाददाता की डायरी---युआनमो काउंटी"सब्जियों का गढ़"
2015-04-17 10:10:44 cri
सीआरआई संवाददाता अखिल पाराशर स्थानीय किसान के साथ इन्टरव्यू लेते हुए
आज चीन के प्रदूषण मुक्त और ताजगी भरी हवा से भरपूर युन्नान प्रांत में दूसरा दिन था। कल वूतिंग काउंटी में रात गुजारने के बाद आज सुबह छुछियोंग यी स्वायत्त प्रान्त के अन्य दूसरी काउंटी "युआनमो काउंटी" के लिए निकले। करीब 2 घंटे सफर के बाद युआनमो काउंटी पहुंचे, जिसे "सब्जियों का गढ़" कहा जाता है। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां की जलवायु और वातावरण सब्जी व फलों को उगाने के लिए सबसे उपयुक्त है। यहां की जलवायु ताजा फल और सब्जियों के सभी किस्मों की उपलब्धता सुनिश्चित करता है। युआनमो काउंटी में टमाटर, शिमला मिर्च, माओतोउ (एक प्रकार की फली) आदि का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है। देखा जाए तो विशाल उत्पादन की वजह से युआनमो काउंटी के पास निर्यात के काफी अवसर हैं।सबसे पहले हम युआनमो काउंटी के फिंगथीएन गांव पहुंचे और वहां की कृषि का जायजा लिया। हमने वहां के एक स्थानीय किसान से बातचीत की और पता चला कि इस काउंटी में टमाटर का उत्पादन सबसे अधिक होता है। उसने बताया कि इस काउंटी में 40 हजार हेक्टेर के क्षेत्र में 50 से अधिक किस्मों के टमाटर उगाये जाते हैं, जिन्हें देश-विदेश में बेचा जाता है। उसके 200 से अधिक हेक्टेर के क्षेत्र में टमाटर की खेती थी। उसके खेत में लाल और हरे टमाटर लगे देखे। उस किसान से बातचीत करके मालूम हुआ कि युआनमो काउंटी के टमाटर ज्यादातर रूस, जापान आदि देशों में जाते हैं, वहां इनकी बहुत जबरदस्त मांग है। चीन के शिन्च्यांग प्रांत की राजधानी उरूमची में भी यहां के टमाटर जाते हैं।