युआनमो काउंटी की सरकार कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल पर जोर देती है। वहां के किसान खेती की पद्धतियों के आधुनिकीकरण के जरिये कृषि क्षेत्र में नई जान डालने और गुणवत्ता पर समझौता किए बगैर फसल की उत्पादकता बढ़ाने को महत्व देते हैं। यह बात सौ फीसदी सही है कि कृषि के विकास के लिए नई तकनीक को बढ़ावा देना अत्यंत जरूरी है। उत्पादकता बढ़ाना जहां ऊर्जावान कृषि क्षेत्र के लिए एक अनिवार्य घटक है, वहीं फसल कटाई के बाद उसके रखरखाव और प्रोसेसिंग में भी सुधार लाना आवश्यक है ताकि मूल्यवर्धन, बर्बादी में कमी और अच्छी क्वालिटी वाले उत्पाद बाजारों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जा सके।
युआनमो काउंटी में कृषि के समृद्ध होने की मुख्य वजह वहां के जलवायु, स्वच्छ वातावरण, साल भर बढ़िया तापमान का बना रहना आदि है। जब हमने एक अन्य किसान से बात की जो शिमला मिर्च की खेती करता है, बताया कि युआनमो काउंटी में जलवायु और प्रचुर संसाधन भारी संख्या में उत्पादन बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। किसान उत्पादकता बढ़ाने में तकनीक और नये-नये आइडिया का इस्तेमाल करते हैं। जब हम उसके शिमला मिर्च के फॉर्म पर गये तो देखा कि फसलों को कीट से बचाने के लिए सफेद पन्नी से टेन्ट नुमा घर बनाया हुआ था, और जगह-जगह फसलों के बीच में पीले बोर्ड लगाए हुए थे, जिस पर गोंद लगी हुई थी। कीट-मकौड़े जो फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं, वे उस पर चिपक जाते हैं। इस तरह का नवाचार बहुत ही कारगर लगा। इसके अलावा फसलों की सिंचाई करने के लिए एक बहुत बड़े मोटे पाइप में अलग-अलग छोटी पाइप जोड़ रखी थी, जिससे सभी फसलों को पानी मिल जाता है। इस तरह वहां के किसान खेती-बाड़ी की गतिविधियों को ज्यादा कारगर और खेत की उत्पादकता बढ़ाते हैं।