-
स्थानीय समय के अनुसार, 26 दिसंबर को भारत के बिहार के मुज़फ्फरपुर में एक नूडल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से कम से कम 6 श्रमिकों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। 5 फायर ट्रक आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है, अब तक स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना के समय कारखाने में कितने मजदूर काम कर रहे थे।
-
द टाइम्स ऑफ इंडिया की 25 दिसंबर की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2021 से अब तक भारत में पांच मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं, जिसमें तीन पायलटों की जान मौत हुई है।
-
अफगान शरणार्थी मामलात मंत्रालय ने 24 दिसंबर को काबुल में एक रस्म आयोजित कर चीनी राहत सामग्री को 34 प्रांतों को वितरित किया।
-
बांग्लादेश में फेरी में आग से 30 की मौत
-
भारतीय "बिजनेस स्टैंडर्ड" की 23 दिसंबर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने 21 और 22 दिसंबर दो दिनों में अखिल भारतीय मोबाइल फोन निर्माताओं और वितरकों पर बड़ी कार्रवाई की, इस दौरान भारत में श्याओमी, ओप्पो, वनप्लस, फॉक्सकॉन आदि चीनी मोबाइल फोन निर्माताओं के कार्यालयों और विनिर्माण संयंत्रों की आकस्मिक जांच की गई।
-
भारत में कोरोना के 7495 नये मामले सामने आये
-
मंगलवार की सुबह से 318 लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया। इस तरह इस महामारी में मृतकों की संख्या 478325 हो गयी है।
-
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने 20 दिसंबर को शिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि अफगान स्थिति क्षेत्रीय स्थिरता से संबंधित है और इसका विश्व शांति और स्थिरता पर प्रभाव पड़ता है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगान स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए यथा संभव प्रयास करना चाहिए।
-
अफगान रेड क्रिसेंट सोसाइटी को चीनी रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्रदत्त सामग्री का हस्तांतरण समारोह 21 दिसंबर को अफगान रेड क्रिसेंट सोसाइटी के मुख्यालय में आयोजित हुआ। अफगानिस्तान में चीनी राजदूत वांग य्वी और अफगान रेड क्रिसेंट सोसाइटी के अध्यक्ष हैरिस ने समारोह में भाग लिया और सामग्री सौंपने के प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर किए।
-
चीनी कंपनी द्वारा निर्मित पाकिस्तान के नीलम झेलम जल विद्युत स्टेशन का हस्तांतरण समारोह 21 दिसंबर को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित किया गया।