
28 जनवरी को, एक ट्विन-प्रोपेलर प्लेन, जिसमें कोलंबिया के एक कांग्रेसी समेत 15 लोग सवार थे, वेनेज़ुएला बॉर्डर के पास पहाड़ों में क्रैश हो गया, जिसमें सवार सभी लोग मारे गए। प्लेन ने कोलंबिया के बॉर्डर शहर कुकुटा से उड़ान भरी थी और दोपहर के आसपास पास के ओकानिया में लैंड करने वाला था, लेकिन लैंडिंग से कुछ देर पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल से उसका कॉन्टैक्ट टूट गया।