
हाल ही में, विश्व का एकमात्र 'ज़ूटोपिया' थीम वाला सेक्शन रखने वाले चीन के शांगहाई डिज्नी रिजर्ट ने 'ज़ूटोपिया 2' का वैश्विक उत्सव आयोजित किया और 'शहरी जीवन महोत्सव' का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया, जिससे कई पर्यटक आकर्षित हुए और यहां आए। जानकारी के अनुसार, यह कार्यक्रम 27 जनवरी 2026 तक जारी रहेगा।