
चीन के हेनान प्रांत में लाओजुन पर्वत का घुमावदार और खड़ी चढ़ाई वाला निलंबित पैदल मार्ग, 2,000 मीटर से भी ज़्यादा की ऊँचाई पर चट्टानों के साथ-साथ घूमता हुआ जाता है। 10,000 मीटर से भी ज़्यादा लंबा यह क्षैतिज पर्वत-परिक्रमा पैदल मार्ग, शानदार ग्रेनाइट चोटियों के बीच से होकर गुज़रता है और फ़ोटोग्राफ़ी के शौकीनों के लिए एक लोकप्रिय स्थल बन गया है।