
मंगलवार को ड्रोन से ली गई तस्वीरों में उत्तरी चीन के हपेई प्रांत के थ्सांगचोउ शहर में ग्रैंड कैनाल के थ्सांगचोउ सेक्शन का शांत और विस्तृत दृश्य नज़र आया। ग्रैंड कैनाल दुनिया का सबसे लंबा मानव निर्मित जलमार्ग माना जाता है। यह उत्तरी चीन में पेइचिंग शहर को पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो शहर से जोड़ता है।