
चीन के शांगहाई के साउथ बंड के तट पर एक विशाल कार्टून जैसी फुलाए जाने वाली मूर्ति लोगों को आकर्षित कर रही है। इस मूर्ति में एक किशोर अपने फ़ोन को देखता हुआ दिखाई दे रहा है, जो सूचना युग का प्रतीक है। बताया जा रहा है कि यह शांगहाई लाइट एंड शैडो आर्ट फेस्टिवल का हिस्सा है।