
2025 विश्व इंटेलिजेंट कनेक्टेड वाहन सम्मेलनचीन की राजधानी पेइचिंग के यिजुआंग में शुरू हुआ। प्रदर्शनी हॉल के बाहर स्मार्ट सिटी कार्निवल में, विभिन्न प्रकार के स्वचालित वाहनों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें यात्री बसें, एक्सप्रेस डिलीवरी वाहन, माल विक्रेता और स्ट्रीट क्लीनर आदि शामिल थे।