
ऐपल के सीईओ टिम कुक ने फिलहाल पूर्वी चीन के शांगहाई शहर में 'द मॉन्स्टर्स' की 10वीं वर्षगाँठ प्रदर्शनी में भाग लिया। वहाँ उन्होंने चीनी खिलौना कंपनी पॉप मार्ट के संस्थापक वांग निंग और डिज़ाइनर कासिंग लुंग से मुलाकात की। बता दें कि कासिंग लुंग एक खिलौना डिज़ाइनर हैं जिनकी सबसे बड़ी पहचान लाबूबू के जनक के रूप में है। शांगहाई की यात्रा के दौरान टिम कुक ने एक विशेष लाबूबू गुड़िया के साथ तस्वीर खिंचवाई, जो उन्हीं के अंदाज़ में कपड़े पहने हुए थी और उसके हाथ में एक मोबाइल फोन भी था। इस घटना ने चीनी खिलौना कंपनी के शेयरों में वृद्धि की। कुक ने वीबो पर पोस्ट करके अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि शांगहाई वापस आकर अच्छा लगा और कासिंग की कल्पनाशक्ति ने अनगिनत लोगों को खुशी दी है।