
9 सितंबर को, चीन में छांगथाई यांग्त्ज़ी नदी पुल आधिकारिक तौर पर यातायात के लिए खोल दिया गया। 1,208 मीटर की मुख्य लंबाई वाला छांगथाई यांग्त्ज़ी नदी पुल दुनिया का सबसे बड़ा केबल-स्टेड ब्रिज और दुनिया का सबसे बड़ा दोहरे उपयोग वाला राजमार्ग-रेल पुल है। इसका निर्माण अक्टूबर 2019 में शुरू हुआ था और अगस्त 2025 में पूरा होने वाला है।