
मौलिद, जिसे 'मिलाद-उन-नबी' भी कहते हैं, इस्लामी पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला एक त्यौहार है, जो इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने 'रबी अल-अव्वल' की 12वीं तारीख को पड़ता है। यह त्यौहार इस्लाम धर्म के अनुयायियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 4 सितम्बर को आगामी मौलिद त्यौहार की तैयारी में मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर एक बाजार में खरीदारी करते मुसलमान लोग।