
मध्य चीन के अनह्वी प्रांत में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान, कई शहरों ने अपने प्रचुर पर्वत और जल संसाधनों का लाभ उठाकर एक "शीत अर्थव्यवस्था" विकसित की है, जिसने बड़ी संख्या में आगंतुकों को आकर्षित किया है। साथ ही प्रांतों के पर्यटन उद्योग के विकास में नई शक्ति भी मिली है।