
चीन के गानसू प्रांत के डुनहुआंग शहर में स्थित मिंगशा पर्वत और युएया झील का दर्शनीय क्षेत्र रोशनी से जगमगा रहा है। डुनहुआंग के तत्वों को दर्शाते ड्रोन लाइट शो के साथ इस जोशीले संगीत कार्यक्रम ने मिंगशा पर्वत और अर्धचंद्राकार झील के रेगिस्तानी अजूबों को और भी निखार दिया और आगंतुकों को एक शानदार कलात्मक दावत दी।