
पिछले शुक्रवार यानी 8 अगस्त को उत्तरी चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के हिंग्गआन प्रिफ़ेक्चर में स्थित वुलानमोडू घास के मैदानों पर रंगारंग गतिविधियों के साथ 2025 हिंग्गआन लीग नादम गतिविधियों का भव्य शुभारंभ किया गया। बता दें कि मंगोलियाई भाषा में नादाम का अर्थ मनोरंजन या खेल होता है। नादाम त्योहार पशुपालन की फसल का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक सांस्कृतिक,खेल और मनोरंजन वाला पारंपरिक मंगोलियाई त्योहार है, जिसका एक बहुत लंबा इतिहास है। ज़्यादातर इलाकों में आम तौर पर हर साल के जुलाई या अगस्त में यह त्योहार मनाया जाता है। नादाम समारोह आम तौर पर खुले और विशाल घास मैदान पर आयोजित होता है। मंगोल जाति की परंपरा के अनुसार नादाम समारोह प्रायः तीन दिन तक चलता है, दिन में चरवाहे घुड़दौड़ , कुश्ती और तीरंदाजी जैसी खेल प्रतियोगिता में व्यस्त रहते हैं और संध्या होने के बाद रात भर नाचगान का आयोजन होता है।